संत कबीर नगर – छठ महापर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया घाटों का निरीक्षण।

Oplus_16908288
छठ महापर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया घाटों का निरीक्षण।
संतकबीर नगर।
आगामी छठ महापर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पक्का पोखरा घाट तथा मगहर स्थित आमी नदी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया और श्रद्धालुओं एवं व्रतियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के उचित दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, मजबूत बैरिकेडिंग, यातायात और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पानी अधिक है वहां मज़बूत बैरिकेडिंग कराई जाए और नाव, गोताखोर सहित सुरक्षा के सभी इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और खोया-पाया केंद्र स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अभयनाथ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री पी0के0 गुप्ता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।