संत कबीर नगर – बाइक से आये महिला व पुरुष ने महिला को मारपीट जेवर लेकर हुए फरार !

Oplus_16908288
बाइक से आये महिला व पुरुष ने महिला को मारपीट जेवर लेकर हुए फरार !
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरडाड़ी में शुक्रवार की दोपहर में हुई घटना , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ,!
धनघटा- संतकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के सेमरडाड़ी गांव निवासी एक महिला के घर शुक्रवार को दोपहर के समय बाइक सवार महिला व पुरुष पहुंचे और महिला को मारपीट कर उसके कान,नाक, मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल करना शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार विष्णु राजभर गांव के बाहर मकान बनवाकर रहते हैं। शुक्रवार को उनके घर पर उनकी पुत्रवधू संध्या पत्नी शैलेंद्र मौजूद थी। इसके अलावा घर पर कोई नहीं था। पीड़िता का कहना है कि एक बाइक पर सवार होकर महिला व पुरुष उसके घर पहुंचे और घर वालों के संबंध में जानकारी लिए। जब संध्या ने बाइक सवार महिला पुरुष को बताया कि घर पर उसके सिवाय कोई नहीं है तो बाइक पर बैठी महिला बाइक से उतर कर संध्या के नाक, कान, गले का जेवर छिनने लगी। संध्या ने जब इसका विरोध किया तो छीना झपटी कर रही महिला ने बगल में रखे लकड़ी के टुकड़े से संध्या के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे संध्या घायल होकर गिर गई। उसके बाद बाइक सवार महिला ने संध्या के गले से जेवर छीनकर भाग निकली। पीड़िता ने शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोग दौड़ कर पहुंचे लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले। संध्या के सिर और नाक, कान में चोट आई है। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो क्राइम इंस्पेक्टर रामेश्वर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दुबे ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि संदिग्ध प्रतीत होरहा है। घटना के विषय मे जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।