संत कबीर नगर – भव्य हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन।
Oplus_16908288
भव्य हिन्दू सम्मेलन का किया गया आयोजन।
“अक्षय वट अगणित शाखाएँ , जड़ में जीवन हिन्दू है”।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संतकबीर नगर-
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को संतकबीर नगर के खलीलाबाद स्थित बिधियानी पार्क में एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य अतिथि गोरख प्रांत के प्रचारक आदरणीय रमेश जी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राम जानकी मंदिर के महंत रामकृष्ण मुरारी दास जी महाराज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी समिति हिंदू सम्मेलन, अंबेडकर बस्ती समय माता नगर संतकबीरनगर के अध्यक्ष दूधनाथ विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि रमेश जी गोरख प्रांत द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, वहीं विशिष्ट अतिथि महंत रामकृष्ण मुरारी दास जी महाराज ने भी दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दूधनाथ विश्वकर्मा द्वारा वैदिक विधि-विधान से आयोजन को आगे बढ़ाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश जी को डॉ. विजय कुमार राय द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
वहीं विशिष्ट अतिथि महंत रामकृष्ण मुरारी दास जी महाराज का स्वागत शक्ति विकास राय द्वारा अंगवस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष दूधनाथ विश्वकर्मा को भी रमेश जी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में भाजपा नेता राकेश मिश्रा, भाजपा नेता अर्जुन राय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, खलीलाबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जगत जायसवाल, दिलीप राय, अशोक राय, भवन राय, सरवन राय, शुभम राय, विधियांनी वार्ड के सभासद बब्बन पांडे जी, सभासद वीरेंद्र यादव जी, सभासद पंकज मिश्रा जी, सभासद निराला जी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सम्मेलन में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि रमेश जी के ओजस्वी और प्रेरणादायक संबोधन को उपस्थित जनसमूह ने ध्यानपूर्वक और उत्साह के साथ सुना। कार्यक्रम पूरे अनुशासन, उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
