संत कबीर नगर – आजाद समाज पार्टी द्वारा दर्जन गांवों में लगाया गया सदस्यता चौपाल ।

0

Oplus_16777216

आजाद समाज पार्टी द्वारा नाथनगर ब्लॉक में आधा दर्जन गांवों में आयोजित किया गया सदस्यता चौपाल।

जिला महामंत्री राम अनुज यादव फौजी के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी ने मचाई सियासी हलचल, सैकड़ों लोगों ने लिया पार्टी की सदस्यता।

अपने हक व अधिकार की रक्षा के लिए आजाद समाज पार्टी के साथ खड़ा हो रहा बहुजन समाज जिलाध्यक्ष।

डा0 बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम के बहुजन मूवमेंट की क्रांतिकारी आवाज हैं चंद्रशेखर ।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य 

संत कबीर नगर-

जनपद अंतर्गत आजाद समाज पार्टी द्वारा नाथनगर ब्लॉक में रविवार को चलाये गए तूफानी सदस्यता अभियान से सियासी हलचल तेज हो गई है।

जिला महामंत्री राम अनुज यादव “फौजी” के नेतृत्व में नाथनगर ब्लॉक अंतर्गत आधा दर्जन गांवों में आजाद समाज पार्टी के बैनर तले सदस्यता अभियान चौपाल लगा कर आयोजित किया गया। चौपाल कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिसमे आज इस चौपाल में आजाद समाज पार्टी के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। आने वाले आगामी पंचायत चुनाव में मजबूत बूथ बनाने का संकल्प लिये।

सदस्यता चौपाल में मौजूद कार्यकर्ता और उपस्थिति जनता को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद राव ने कहा कि देश और प्रदेश में आज बहुजन समाज सामाजिक आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

देश की 85 प्रतिशत जनता के हक और अधिकार के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में समूचा बहुजन समाज आजाद समाज पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आने वाले पंचायत चुनाव में मजबूत बूथ के संकल्प के साथ जी जान से जुट जाएं। पार्टी के जिला महामंत्री राम अनुज यादव “फौजी”ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पूरे देश में डा0 अंबेडकर और कांशीराम के बहुजन मूवमेंट की सबसे क्रांतिकारी आवाज चंद्रशेखर आजाद बन कर उभरे हैं।

संघर्ष की कोख से पैदा हुआ यह क्रांतिकारी युवा बहुजन समाज के युवाओं का प्रेरणाश्रोत साबित हो रहा है। अनुज यादव ने कहा कि आज जिस तरह युवा आजाद समाज पार्टी से जुड़ रहा है बहुत ही जल्द देश और प्रदेश के सियासत की चाभी भाई चंद्रशेखर आजाद के हाथों में होगी।

उन्होंने क्षेत्र के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लेते हुए आजीवन संघर्ष करते रहने का संकल्प दोहराया।

इससे पहले नाथनगर ब्लॉक के चोलखरी, सांखी, बक्तूपुर, कलान, नोक्ता आदि गांव में आयोजित सदस्यता चौपाल में सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया था।

जिलाध्यक्ष राम प्रसाद राव ने सभी को पार्टी की सदस्यता का प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र पटेल, पार्टी नेता राधेश्याम पटेल, अरविंद यादव उर्फ पिंकू, सूरज कुमार, यशपाल राव, सर्वजीत निषाद, जितेंद्र कुमार, दयाराम, विक्की यादव, सोनू यादव, राम भेज, अमन, अरुण, रितेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...