संत कबीर नगर – अपनी मां का हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को धनघटा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ।

Oplus_16908288
अपनी मां का हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को धनघटा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ।
संत कबीर नगर –
दिनाँक 17.10.2025 को अपनी मां का हत्या करने वाले कलयुगी बेटे टीमल पुत्र स्व0 प्रेम निवासी ग्राम परसहर पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को सिरसी गाँव से आगे परसहर पुर्वी गाँव को जाने वाली मार्ग से गिरफ्तार किया ।तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद ईट आला कत्ल व तीन अदद लकड़ी बरामद किया गया ।
घटना का विवरणः-
दिनाँक 16.10.2025 को मुकुरी पुत्र प्रेम निवासी परसहर पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 15.10.2025 की रात समय करीब 09.00 बजे खाना खाकर सो रहे थे कि मुझसे बड़ा भाई टिमल मेरी माता कबुतरा देवी से शराब पीने के लिए 50 रू0 मांग रहा था मेरी माँ पैसा देने से मना कि तो नाराज होकर माँ को डण्डा व ईंट से मारने लगा हम डर कर भाग गये सुबह घर जाकर देखा तो मेरी माँ कबुतरा देवी घर में मृत पड़ी थी तथा मेरी माँ के सिर से खुन निकल कर जमीन पर फैला है । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0स0 527/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. टीमल पुत्र स्व0 प्रेम निवासी ग्राम परसहर पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 15.10.2025 को मैं अपनी माँ कबूतरा देवी से शराब पीने के लिए 50 रुपया मांग रहा था । उसके द्वारा नहीं देने पर मुझे गुस्सा आ गया तथा मैने घर पर रखा एक लकडी का मजबूत डण्डा से अपनी माँ के सिर पर पीछे से तेज मार दिया जिससे व मुह के बल गिर गयी तथा लकड़ी का डण्डा तीन भाग में टूट गया पुनः उसी गुस्से में वही पास में पड़ा हुआ ईट उठाया माँ के सिरपर दो- तीन बार मार दिया जिससे माँ के सिर से काफी खून निकलने लाग तथा वही पर उसकी शरीर शान्त हो गयी उस समय मेरा भाई मुकुरी भी वही मौजूद था इस घटना को देखकर वह मौके से भाग गया । उसके बाद मैने व डण्डा जिसपर खून लगा था तीन टुकड़ो मे हो गया था तथा खून लगा ईट को ले जाकर पकडे जाने के डर से गंगई दुबे के आम के बाग में झाड़ झखाड़ में छिपा दिया ।
बरामदगी का विवरणः-
01. एक अदद ईट आला कत्ल व तीन अदद लकड़ी बरामद ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश दूबे, निरीक्षक अपराध श्री रामेश्वर यादव, हे0का0 रमेश मिश्र, का0 सत्यम सिंह, का0 रजनीश यादव ।