संत कबीर नगर – एंटी करप्शन टीम ने खलीलाबाद तहसील में लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

Oplus_16908288
एंटी करप्शन टीम ने खलीलाबाद तहसील में लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
संतकबीर नगर।
संत कबीर नगर जिले के तहसील सदर खलीलाबाद में एक बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने आज रामअवध लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लेखपाल को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। मगहर निवासी पीड़ित बेलाल अहमद ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल रामअवध उनकी जमीन की पैमाईश के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं। टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मच गया है। टीम ने लेखपाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।