संत कबीर नगर – आगामी त्योंहारों के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल गश्त !

Oplus_16777216
संत कबीर नगर – आगामी त्योंहारो के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल गश्त !
संत कबीर नगर –
आज दिनाँक 01.09.2025 को मेंहदावल बाईपास से गोला बाजार तक आगामी त्योहारों गणेश प्रतिमा विर्जन, ईद मिलादुन्नबी तथा विश्वकर्मा पूजा के दृष्टिगत जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत मय आवश्यक पुलिस ने पैदल गश्त किया । गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा त्यौहारों के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील भी किया गया ।इसी दौरान चौराहे पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा आमजनमानस से वार्ता के क्रम में दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगवाने हेतु बताया गया । इस पैदल गस्त में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित थाना कोतवाली खलीलाबाद के पुलिस अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।