संत कबीर नगर – आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत थाना धनघटा अंतर्गत घाटों का DM व SP ने किया निरीक्षण ।
Oplus_16908288
आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत थाना धनघटा अंतर्गत घाटों का DM व SP ने किया निरीक्षण ।
संत कबीर नगर –
भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने हेतु थाना धनगटा अंतर्गत बिड़हर घाट व प्रजापतीपुर घाट का जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान घाट पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी की गई । उपस्थित अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई, वैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए । निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर मजबूत बैरिकेडिग करा दिया जाए व नाव, गोताखोर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो सके, साथ ही सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ।

छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए साथ ही सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा व खोया पाया केन्द्र की भी व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे, नि0 अपराध थाना धनघटा श्री रामेश्वर यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
