संत कबीर नगर – 34 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिला किसानों को मुआवजा।
Oplus_16908288
राष्ट्रीय राजमार्ग में निकले जमीन का 34 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिला किसानों को मुआवजा।
BMCT मार्ग NH328 निर्माण भी हुआ, वाहन भी चल रहे है इस सड़क पर, चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है मगर किसानों का मुआवजा देने की सुधि ही नहीं है किसी को ?
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह द्वारा मेहदावल तहसील अंतर्गत बनेNH328 सड़क के लिए अधिग्रहण भूमि का मुआवजा 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा।
मुआवजे के लिए आज भी ग्रामीण संबंधित अधिकारियों के लगा रहे है चक्कर। जिसको लेकर आज भारतीय किसान संघ द्वारा जिला अधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया गया।
आपको बताते चले की सन 1991 -92 में NH328 द्वारा मेहदावल शहर के बाहर बाईपास निकाला गया था। जिसके लिए वहां कई गांव के ग्रामीण की जमीन अधिग्रहण किया गया था जिसमें राजस्व ग्राम बीमा पार ,सोनौरा, सियर ,राजा बारी बनकटा ,बैरिहवा के अंतर्गत पड़ने वाले किसने की भूमि अधिग्रहण कर सड़क बनाया गया। 34 वर्ष बीतने को है मगर अभी तक भूस्वामियों को मुआवजा के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं दिया गया।
आखिर इसका दोषी कौन है। PWD या N H 328 विभाग, कौन देगा इन किसानों का मुआवजा। मार्ग के उक्त भाग के संरेखण के राजस्व अभिलेखो एवं नक्शे में निजी कृषि भूमि दर्ज है जिसका विधिक स्वामित्व स्वामियों के पास है। जिसमें हाईकोर्ट का आदेश भी है जिसमें साफ लिखा है किसानों को संबंधित अधिकारियों द्वारा मुआवजा की रकम दिया जाय।
