संत कबीर नगर – 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ ट्रक में हुआ दुष्कर्म।

13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ ट्रक में हुआ दुष्कर्म।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
जनपद संतकरबीर नगर अंतर्गत एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आपको बताते चले कि जनपद संत कबीर नगर खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत आने वाले एक गांव की पीड़िता की मां के द्वारा कोतवाली खलीलाबाद में अपनी 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची दिनांक 22 सितंबर 2025 को समय लगभग रात 10 बजे ग्राम के पास शौच के लिऐ जा रही थी तभी हमारे ग्राम का एक युवक जो ट्रक ड्राइवर है । जो आये दिन हमारे एंव पड़ोसी के घर के सामने पिच रोड के किनारे अपना ट्रक गांडी न0 UP33AT9048 को खड़ा करता था।
उस दिन भी गाड़ी यथास्थान पर खड़ी कर मौका देखकर हमारी लड़की जो शौच के लिए जा रही थी उसका मुह दबाकर उसे जबरन अपनी ट्रक में ले जाकर उसके साथ जबरन दुस्कर्म किया जिससे हमारी लड़की बेहोशी हालत में हो गयी। प्रार्थीनी द्वारा अपनी बच्ची को घर से निकले काफी समय हो जाने उपरान्त जब बच्ची घर वापस लौट कर नहीं तो पीड़िता की मां अपनी 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची को तलाशना शुरू किया ।तलाशी के दौरान बच्ची उक्त ट्रक में बेहोशी की हालत में मिली, जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर स्थानिय चौकी पर दिये जो मौके पर पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता की मां ने बताया कि हमारी बच्ची के होश आने पर बच्ची द्वारा अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई। प्रार्थीनी अनुसूचित जाति के हरिजन है । पीड़िता की मां के द्वारा जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों से न्याय की मांग किया गया हैं।