संत कबीर नगर – 12 सितंबर को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित !

Oplus_16777216
12 सितंबर को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित !
कई क्षेत्रों में जर्जर तार बदलने व एबीसी केबल लगाने का होगा कार्य !
संत कबीर नगर –
अधिशाषी अभियंता विद्युत *राजेश कुमार* ने सूचित किया है कि आर.डी.एस.एस योजना के अंतर्गत डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में व्यापक सुधार कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान जर्जर तारों को बदलकर एबीसी केबल एवं नए पोल लगाए जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 12 सितंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टाऊन-1 फीडर से पोषित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में—
बैंक चौराहा बजरिया रोड (400 KVA एल.टी.) !
नेदुला (250 KVA ट्रांसफार्मर) !
डाक बंगला (400 KVA) !
मड़या काली मंदिर (400 KVA) !
बरदहिया बाजार (400 एल.टी.) !
इसके अतिरिक्त, गोला बाजार, त्रिपाठी मार्केट, मड़या क्षेत्र, काली मंदिर, डाक बंगला (शास्त्री नगर), बरदहिया बाजार और नेदुला बंजरिया रोड की भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी।
इसी क्रम में, इंडस्ट्रियल विद्युत उपकेंद्र से पोषित पुलिस लाइन फीडर से जुड़े छोटी शरौली (250 KVA ट्रांसफार्मर) पर भी एबीसी केबल लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण छोटी सरौली और आसपास के क्षेत्रों की आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी।
अधिशाषी अभियंता ने कार्य अवधि के दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है तथा असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।