संत कबीर नगर -10 कुंतल लहन नष्ट कर 67 ली0 अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

Oplus_16908288
10 कुंतल लहन नष्ट कर 67 ली0 अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
संतकबीर नगर –
दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के सम्बन्ध में धनघटा पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही कर 10 कुंतल अवैध लहन को नष्ट कर 67 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आपको बताते चले कि थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्राम भिखारीपुर के घाघरा नदी माझा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 10 कुंतल अवैध लहन को नष्ट करते हुए 67 ली0 अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ रामभवन पुत्र स्व0 बंशीलाल निवासी ग्राम तुर्कवलिया नायक थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर किया गया गिरफ्तार ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 540/25 धारा 274 बीएनएस व धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
बरामदगी का विवरणः –
1. कुल 67 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
2. दो अदद स्टील ड्रम नलकी लगा हुआ ।
3. नौसादर 250 ग्राम ।
4. प्लास्टिक टब एक अदद , तसला एल्युमिनियम एक अदद
5. युरिया 10 किलोग्राम, गुड़ 04 किलोग्राम, फिटकरी 250 ग्राम, खाली डिब्बा प्लास्टिक 03 अदद ।
पुलिस टीम का विवरणः –
प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश दूबे, उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सुनील यादव, आ0 मुकेश कुमार, आ0 अभिषेक यादव, आ0 अनिल प्रसाद, आ0 अनिल कुमार साहनी, आ0 रवि चौरसिया, आ0 महेन्द्र निषाद, आ0 रजनीश यादव ।