संत कबीर नगर- वाहन चालकों व राहगीरों के लिए मुसीबत बना स्पीड ब्रेकर !!

संत कबीर नगर- वाहन चालकों व राहगीरों के लिए मुसीबत बना स्पीड ब्रेकर !!
संतकबीर नगर- मगहर !!
संत कबीर नगर – नगर पंचायत मगहर के मुख्य मार्ग बनाए गए स्पीड ब्रेकर राहगीरों व वाहनो के लिए मुसीबत बन गये है। इन गति अवरोधकों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगने से रात व दिन में वाहन चालको को अंदाजा नही लग पाता और राहगीर गिर कर चुटहिल हो जा रहे हैं। नगर तथा आस पास के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है।
नगर में वाहनो से हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए कस्बे के लोगो की शिकायत मिलने पर नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे की मेन सड़क पर गति अवरोधक लगवाया है। जिससे राइडर्स की बाइकों की गति धीमी हो और राहगीर भी सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। मेन रोड पर पुलिस चौकी से आमी नदी के नवदरिया पुल स्कूलों, चौराहे और क्रास वाली जगहों पर लोक निर्माण विभाग से अनुमति लेकर जगह जगह स्पीड ब्रेकर लगाया है। कस्बे की मुख्य सड़क पर पुलिस चौकी से काजीपुर चौराहे तक प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर और काजीपुर चौराहे से नवदरिया पुल तक डामर व ईंट से गति अवरोधकों को लगवा तो दिया है। डामर वाले ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर व मानक के अनुरूप न होने से आये दिन घटनाएं हो रही है। बुधवार की देर शाम गोरखपुर जनपद के राजघाट थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर ढाले के बड़गों निवासी मो. अयूब ने बताया कि वह अपने बेटे और पत्नी के साथ बाइक से मगहर अपने रिश्तेदार के घर से वापस जा रहे थे। अभी वह कबीर चौरा मुख्य गेट निकट पहुंचे थे तभी वहीं बना नया ब्रेकर से टकरा गये। जब तक वह कुछ समझ पाता तब उसकी पत्नी बाइक से गिर गई और घायल हो गई। इसी तरह कई और राहगीर गिर कर घायल हो चुके हैं। नगर के संतोष कुमार, ओम प्रकाश यादव आदि ने लोक निर्माण विभाग से ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है।जिससे रात में ब्रेकर दिखाई दे और दुर्घटना से बच सके।