संत कबीर नगर समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में कैरियर मेले का हुआ आयोजन।

0

संत कबीर नगर समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में कैरियर मेले का हुआ आयोजन।

👉 डीएम व एसपी ने कैरियर मेले का शुभारंभ कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की दी हार्दिक शुभकामनाएं, धैर्य एवं लगन के साथ सफलता मिलने तक संघर्ष करने हेतु किया प्रेरित।

संत कबीर नगर । समग्र शिक्षा माध्यमिक, संत कबीर नगर के अन्तर्गत विकास भवन परिसर में स्थित डी0पी0आर0सी0 हॉल में जनपद स्तरीय कैरियर मेले का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने प्रतिभाग करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं उनके उत्साह एवं मनोबल ऊंचा बनाए रखने के संबंध में उन्हें प्रेरित किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा जनपद स्तरीय मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा (मा0) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत, वंदन एवं अभिनन्दन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने बेसिक छात्र जीवन से यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने तक घटित घटनाओं के बारे में बताया गया तथा छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर को कैसे चुने इसके बारे मे भी सुझाव दिया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनको कैरियर से सम्बन्धित जिज्ञासाओं के बारे मे अवसर दिया गया तथा उनके जिज्ञासाओं का उत्तर देते हुए उनको मागदर्शन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को कैरियर से सम्बन्धित मोटीवेशनल स्पीच देते हुए अपने जीवन से सम्बन्धित घटनाओं के बारे मे बताते हुए यूपीएससी परीक्षा के तैयारियों से सम्बन्धित अनुभव को बताया गया।
तत्पश्चात आमंत्रित जनपद स्तरीय अधिकारी गण, प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों/उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधिगणों द्वारा करियर मेले से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ मिश्र, स0अ0, राजकीय उ0मा0वि0 उमिला संत कबीर नगर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्रांए, अभिभावक गण प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या एवं विभिन्न उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों, उच्च संस्थानों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...