संत कबीर नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गांजा की बड़ी खेप हुई बरामद।

संत कबीर नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गांजा की बड़ी खेप हुई बरामद।
151किलो 200 ग्राम गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आकी गई है।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को संत कबीर नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस विभाग को सूत्रों से खबर मिली कि आंध्र प्रदेश के विजयनगर से गांजा की एक बड़ी खेप विशाखापट्टनम, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, रॉबर्ट्स गंज ,बनारस, आजमगढ़ अंबेडकर नगर,के रास्ते से होते हुए संत कबीर नगर में आ रही थी। जिसको आज पुलिस ने पुनिया पुल के पास से पिकअप को बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि गांजा तस्करों का से लोगों का एक गिरोह है जिसका सरगना दुधारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह काफी दिनों से इस व्यापार में लिप्त है जो आंध्र प्रदेश से गांजा मांगता है और गिरोह के बाकी लोग ग्राहकों की तलाश करके माल बेचते हैं इससे मिले पैसे को लोग आपस में बैठकर अपना जीवन यापन करते हैं।
आज मुखबिरों की सूचना पर पुलिस विभाग ने कोनिया पुल के पास आप हमारी किया बीमारी के दौरान मुमताज अहमद पुत्र अब्दुल कमर निवासी छपिया छितौना थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर लखनलाल उर्फ लखन गांव पुत्र तीरथ प्रसाद निवासी धारी दिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर निजामुद्दीन उर्फ सुमन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी सालेहपुर थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर प्रदीप चौधरी पुत्र रंजीत निवासी कुर्तियां थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर अभिषेक अग्रहरी पुत्र धर्मेंद्र निवासी गोंडी थाना मुंडेरवा बस्ती को स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर UP 51 AH 9209, पिकअप गाड़ी नंबर UP 51 CT 1723 में 10 बोरी में रखा कुल 151 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा तथा दो पल्सर मोटरसाइकिल अप 58 एक 4595, व UP 58 N 3234 मौके पर बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पांडेय, उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0 अशोक कुमार दुबे, उ0 नि0 मनीष कुमार जायसवाल, उ0 नि0 रामवशिष्ठ, हे0का0 पप्पू सिंह और कां0 देवेंद्र यादव कां0 मनीष यादव, कां0नितेश यादव, कां0 रंजन राजभर, कां0 धर्मेंद्र कुमार यादव, कां0 बृजेश कुमार, कां0 अनिल कुमार यादव ,कां0 कृष्ण नारायण गौड़, कां0 संजय प्रसाद, का0 शिवम यादव ,कां0 सत्य प्रकाश, कां0 आलोक पाल, कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सिंह कां0 नीतीश कुमार कां0 अमर जीत मौर्य सर्विलांस सेल के लोग मौजूद रहे।