संत कबीर नगर में सांसद जगदांबिका पाल व मनोज तिवारी का किया गया स्वागत।

संत कबीर नगर में सांसद जगदांबिका पाल व मनोज तिवारी का किया गया स्वागत।
ब्यूरो रिपोर्ट-के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी व डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल का संत कबीर नगर के मनियरा स्थित एक होटल मे में फूल मालाओं के साथ किया गया भव्य स्वागत। मनोज तिवारी ने बताया कि बस्ती में आयोजित कांवड़ियों के स्वागत सम्मान में रखे गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल जी है और इस कार्यक्रम में मैं स्वयं ही कांवड़ियों का स्वागत सम्मान करने जा रहा हूं। कल पवन सिंह आये थे हम लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीधे संसद से गोरखपुर और गोरखपुर से खलीलाबाद के रास्ते बस्ती जा रहे हैं। जहां पर कार्यक्रम आयोजित है
मनोज तिवारी ने कहा कि कॉमेडीयों को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि सपा के लोग कॉमेडीयों का अनादर करने में विश्वास करते हैं सपा के मुखिया ही संतों का अपमान कर रहे हैं और धर्म का अपमान कर रहे हैं तथा उसे धर्म का अपमान कर रहे हैं जिस धर्म कल में उनका जन्म हुआ है मनोज तिवारी ने अभी कहा कि कॉमेडीयों के पैर के चले उन्हें क्यों नहीं दिख रहा है कांवड़ियों का सर पर रखकर कंधे पर रखकर कावड़ लेकर चलने की जो पवित्रता तथा शुद्धता है वह उन्हें नहीं दिख रहा है हर वर्ष की बात करोड़ कांवरियों द्वारा कावड़ लेकर जाया जा सकता है और इस वर्ष भी करोड़ों कांवरियों में से 12 घटनाएं होने से सपा सरकार उसकी आधार बनाकर कांवड़ियों का चरित्र चित्रण कर रहा है इससे उनके अंदर की असली परेशानी निकाल कर सामने आई की रोड पर चल रहे इस सनातन धर्म को लेकर परेशान हैं मनोज तिवारी ने बताया कि संसद भवन में विपक्ष में बैठे लोगों को चर्चा के लिए समय चाहिए और उन्हें चर्चा किस बात पर करना है ऑपरेशन सिंदूर पर उसके बावजूद भी उनको 16 घंटे भी दिया जाता है लेकिन उनको क्यों हल्ला करना आता है और वह यह नहीं चाहते हैं कि संसद सही तरीके से चले इसलिए विपक्ष में बैठे लोगों ने आज भी संसद को नहीं चलने दिया।