संत कबीर नगर में गुरु नानक साहब की 555 वीं जयंती पर शहर में निकाली गई प्रभात फेरी
*संत कबीर नगर में गुरु नानक साहब की 555 वीं जयंती पर शहर में निकाली गई प्रभात फेरी!!
पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म के पहले गुरु व सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक साहब की 555 में जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है इसी क्रम मे सिख धर्म के संस्थापक व पहले गुरु, गुरु नानक साहब के जयंती पर्व के अवसर पर संत कबीर नगर मुख्यालय खलीलाबाद शहर में सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी गुरुद्वारा से निकलकर मुख्य मार्ग गोला बाजार के रास्ते राम जानकी मंदिर से होकर पुनः वापस गुरुद्वारा ले जाया गया ! जिसमें सिख धर्म के अनुयायियों में काफी उत्साह देखने को मिला प्रभात फेरी में पुरुषों महिलाओं तथा बच्चों ने श्रद्धापूर्वक भजन कीर्तन करते हुए प्रभातफेरी में सम्मिलित हुए । प्रभातफेरी में भाजपा के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह (जज्जी)सिंहकी रिंकू ,सोहन सिंह,आशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
