संत कबीर नगर- मजदूर की सड़क हादसे में मौत
संत कबीर नगर- मजदूर की सड़क हादसे में मौत
संतकबीर नगर-खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रैना पेपर मिल के सामने शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक वृद्ध/मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई ।
मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बनौली निवासी 59 वर्षीय राम अचल पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी रैना पेपर मिल में गार्ड की ड्यूटी करते थे। जो शनिवार की सुबह घर से साइकिल से काम के लिए आ रहे थे। अभी वह पेपर मिल गेट के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
