संत कबीर नगर-मगहर मे मनबढ़ युवको पर कार्यवाही से दहशत में स्टंटमैन

संत कबीर नगर-मगहर मे मनबढ़ युवको पर कार्यवाही से दहशत में स्टंटमैन !
नगर की सड़कों युवक दिखा रहे है स्टंट की कला !
दो बाइक को किया सीज,ई चालान शुल्क के रूप में वसूले 8000रूपये !
संतकबीर नगर- मगहर! नगर पंचायत मगहर में मनबढ़ नवयुवकों को सुधारने की मगहर पुलिस ने पहल शुरू कर ही है। इनके ऊपर दो दिन से हो रही कार्यवाही से स्टंटमैन व मनबढ़ युवक दहशत में है। मगहर पुलिस के डर से बेखौफ स्टंट कर रहे युवक आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। पुलिस मुहिम चलाकर स्टंट कर रहे युवकों को न केवल दबोच रही है बल्कि उन्हे सीज भी कर रहे है।
मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ मनबढ़ युवक बाइक का साइलेंसर निकाल कर स्कूल के समय तेज रफ्तार बाइक चलाकर स्टंट कर रहे हैं। जिससे हर समय खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुये हमराही दीवान प्रदीप सिंह व सिपाही गिरिजेश कुमार के साथ सादी वर्दी में सोमवार को मुहिम चलाकर बिना साइलेंसर की एक बाइक व स्टंट कर रहे युवकों के साथ दूसरी बाइक को धर दबोचा गया। कुछ लोग बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गये।चेकिंग के दौरान दो बाइकों को वैध कागजात के अभाव में सीज कर दिया गया है। जबकि तीन बाइकों से 8000रुपये ई चालान के रूप में भी वसूले गये। उन्होंने बताया कि यह मुहिम सुबह व शाम प्रत्येक दिन चलेगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। पकड़े जाने पर इनके खिलाफ सख्त विधिक कारवाई की जायेगी।