संत कबीर नगर- मगहर के मो0 ज्यान को लेमन रेस में मिला तीसरा स्थान

संत कबीर नगर- मगहर के मो0 ज्यान को लेमन रेस में मिला तीसरा स्थान !!
मगहर । संतकबीर नगर!! खलीलाबाद में स्थित जी आर एकेडमी में गुरुवार को एनुवल स्पोट्स मीट सम्पन्न हुई। इस खेल कूद में प्रतिभाग करने वाले मगहर कस्बा निवासी मो. जयान कमर ने लेमन रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। पहली बार विद्यालय के खेल कूद में प्रतिभाग करने पर होनहार छात्र की सफलता पर विद्यालय के निदेशक प्रवीण त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, शिक्षक शिवानी सिंह आदि सहित उनके अभिभावको ने मुबारकबाद देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामन की।