संत कबीर नगर की बेटी ने देश में प्रदेश व जिले का किया नाम रोशन।
संत कबीर नगर की बेटी ने देश में प्रदेश व जिले का किया नाम रोशन।
अदिति छापड़िया ने रचा एक नया इतिहास।
ब्यूरो रिपोर्ट संतकबीरनगर।
संत कबीर नगर – खलीलाबाद तहसील की होनहार बेटी अदिति छापड़िया ने (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 97 वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ संत कबीर नगर का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया । उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से परिवार, क्षेत्र और जिले भर में हर्ष और गौरव की लहर दौड़ गई है।
अदिति की इस सफलता पर पूरे संतकबीरनगर में खुशी का माहौल है। उनके पिता आशीष छापड़िया उर्फ मिक्की ने बेटी की मेहनत, समर्पण और अनुशासन को इस सफलता का असली कारण बताया। उन्होंने कहा कि अदिति बचपन से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध थी। उनका सपना था कि वह देश की सेवा करें और अब उसका सपना साकार हो गया।
अदिति छापड़िया की इस सफलता से जिले के उन तमाम छात्र – छात्रोंको के लिए एक मिसाल कायम की है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उनके संघर्ष और दृढ़ इच्छाशक्ति ने यह साबित कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
अदिति छापड़िया की इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, समाजसेवियों और जनपद वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि अदिति जैसे मेधावी छात्र – छात्राओं की सफलता से जिले में सकारात्मक माहौल बनेगा और यह आने वाली पीढ़ी के लिए एक मजबूत प्रेरणा का स्रोत होगा।
