सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव जी की चतुर्थ पुण्य तिथि समाजवादी कार्यालय पर मनाया गया

0

Oplus_16908288

पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव जी की चतुर्थ पुण्य तिथि समाजवादी कार्यालय पर मनाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य 

संत कबीर नगर- आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव जी का चतुर्थ पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राम अचल राजभर (राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी/ पूर्व विधायक/ पूर्व कैबिनेट मंत्री) उपस्थित रहे। राम अचल राजभर जी ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र यादव जी अपने जीवन काल में बहुत संघर्ष किये ,और उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत जमीनी स्तर से किये तथा निरंतर संघर्ष करते रहे हुए सन 1977 से उन्होंने राजनीति शुरू किया सर्वप्रथम जनता दल से जुड़े सन 1991 में वे जनता दल के टिकट से सांसद का चुनाव लड़े, जिसमें 25 हजार वोटो से उनकी हार हुई, सन 1996 में फिर जनता दल के टिकट से चुनाव लड़े और करीब 50 हजार मतों से बिज़यी हुए , सन 1998 में जनता दल और सपा के गठबंधन से चुनाव लड़े और हार गए । उन्होंने 78 वर्ष की उम्र तक उन्होंने एक वरिष्ठ समाजसेवी व राजनेता के रूप में एक सक्रिय कार्यकर्ता बनकर कार्य किए । पूर्व सांसद सुरेंद्र स्वर्गीय सुरेंद्र यादव जी की चतुर्थ पुण्यतिथि में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि वर्तमान सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम , प्रदेश महासचिव लोरिक यादव, जयराम पांडे, राम दरश यादव , अमिताभ यादव, आलोक यादव (सोनू), राहुल यादव (बादल) ,भाई विनोद यादव महेंद्र यादव, अर्जुन सिंह यादव आदि लोगों के साथ-साथ सैकड़ो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...