संदिग्ध परिस्थितियो मे अधेड़ की लाश पेड़ से लटकते मिली, हत्या की आशंका

Oplus_16908288
संदिग्ध परिस्थितियों मे अधेड़ की लाश पेड़ से लटकते मिली–हत्या की आशंका ।
गोरखपुर – पाली क्षेत्र के सहजनवा थाना अन्तर्गत तिवरान गाव के शिवान मे अधेड़ रामबृक्ष (58 वर्ष) हरिजन की लाश सहिजन के पेड मे लटकती हुई मिली , सुबह लोगों को जानकारी हुई तो, पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और घघसरा पुलिस चौकी के प्रभारी ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार रामबृक्ष रोज की भांति शाम को अपने घर पहुंचा ,किसी बात को लेकर लड़कों से वाद विवाद हो रहा था और सुबह रामबृक्ष की लाश तिवरान गाव के पुरब सहिजन के पेड मे लटका हुआ मिला । रामबृक्ष के चार लड़के राकेश, सत्यकेश ,हरिकेश और महेश है , चारो अपने धंधे मे रहते थे । रामबृक्ष की पत्नी का बहुत पहले निधन हो चुका है ।रामबृक्ष अपने खेत मे बने टीन शेड मे रात मे रहता था लेकिन उसकी लाश कैसे सहिजन के पेड पर मिली क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बना हुआ है ।रामबृक्ष का लडका हरिकेश लकडी कटाने का काम किया करता है । मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ।