संदिग्ध हालात में किशोरी की रस्सी के फंदे से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका

संदिग्ध हालात में किशोरी की रस्सी के फंदे से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका
संतकबीरनगर। धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के हकीमराई गांव में मंगलवार की सुबह मरियम (17) पुत्री सेराज खान की संदिग्ध परिस्थिति में रस्सी के फंदे से लटकता मिला शव । मंगलवार की सुबह मरियम के परिजन पुलिस को सूचना दिए। इधर किशोरी के घर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर – पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरियम की मां सबीरून्निशा तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे घर – से गायब थी खाफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नही चला। सोमवार को थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी।मंगलवार की सुबह मरियम का छोटा भाई जब दूसरे घर में रखा खाद लेने गया और देखा कि मरियम का शव बंद कमरे रस्सी के फंदे से लटकता मिला। मामला संदिग्ध लग रहा है कि जिस कमरे में मरियम का शव मिला उस कमरे का दरवाजा बाहर से ताला लगा हुआ था। ग्रामीणों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि आखिरकार ऐसी कौन सी बात हुई कि इस तरह की कदम उठाई। कहीं प्रेम प्रपंच का कारण तो नहीं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मेंहदावल सीओ केशव नाथ पहुंचे और हर पहलू पर जांच पड़ताल की। मरियम की मौत से मां रोने बिलखने लगी। एक भाई तीन बहन में दूसरे नम्बर पर थी। भाई सुफियान (14) व बहन रहमतुनि (18) वर्ष व सबा 6 वर्ष है। मरियम कक्षा ग्यारहवीं की नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज मेंहदूपार की छात्रा थी। वह पढ़ने में काफी होनहार थी। घटना के बाद भीड़ जुट गई। हकीमराई गांव निवासी सेराज खान की दूसरे नम्बर की बेटी थी मरियम। पिता मुम्बई में रहकर परिवार का जीवन यापन करते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि मरियम की मौत किस कारण से हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है और हत्या की आशंका लग रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पूनम मौर्या ने बताया कि तहरीर मिली है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। माता सबीरून्निशा ने बताया कि मरियम किसी से फोन पर बात कर रही थी जब इसकी जानकारी हुई तो डांट फटकार कर मोबाइल छीन ली गई।