समूह बनाकर इकाई स्थापित कर सकेंगे अनुसूचित जाति के युवक- युवतियां !

समूह बनाकर इकाई स्थापित कर सकेंगे अनुसूचित जाति के युवक- युवतियां !
ग्रान्ट इन एड योजनान्तर्गत प्रदान किया जायेगा अनुदान !
आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 01 अगस्त !
रिपोर्ट – सफी खान !
आज का भारत लाइव !
बहराइच 24 जुलाई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी (वि.) बहराइच श्रद्धा पाण्डेय ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पी.एम. अजय के घटक ग्रान्ट इन एड योजनान्तर्गत ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार एक सुनहरा अवसर है। योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के इच्छुक अभ्यर्थी कम से कम 03 लोगों का समूह बना कर अथवा कलस्टर के रूप में अपनी इकाई स्थापित कर सकते है। लाभार्थियों को उनके द्वारा चयनित ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा प्रति व्यक्त्ति रू. 50 हज़ार की दर से अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो सरकारी अनुदान के रूप में देय होगा। परियोजना की कुल लागत का 05 प्रतिशत लाभार्थी का अंशदान एवं शेष धनराशि बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में प्रदान की जायेगी।
सुश्री पाण्डेय ने बताया कि योजना के लिए उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है। जनपद निवासी अनुसूचित जाति के 18 से 50 वर्ष आयु की महिला एवं पुरुष जो साक्षर हो एवं पूर्व में अनुगम द्वारा संचालित योजना में बकायेदार एवं दिवालिया घोषित ना हो अर्ह होंगे। योजना के तहत आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं है परन्तु रू. ढ़ाई लाख वार्षिक आय वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए जनपद स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय तथा ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (स.क.) व ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) से सम्पर्क किया जा सकता है।
योजना हेतु अर्हता धारक अभ्यर्थी बुटिक, व्यूटी पार्लर, सर्विस, टेक्निशियन, लाजिस्टिक वाहन चालक, किराना दुकान, जनरल स्टोर, आटो/ई-रिक्शा, फोटोग्राफी, कृषि एवं मृदा संरक्षण, बागवानी, लघु सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, वानिकी, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, हस्तशिल्प और हथकरघा, उघोग, सेवा और व्यापार (आईएसबी) एवं सहकारी क्षेत्रों एवं इससे अतिरिक्त अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में भी परियोजनाएं स्थापित करने हेतु वेबसाइट यूपीएससीएफडीसी डाट इन एवं ग्रान्ट डाट इन डाट ऐड डाट यूपीएसएफडीसी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर आवेदन की हार्ड कापी समस्त प्रपत्रों के साथ 01 अगस्त 2025 तक गेंद घर स्थित समाज कल्याण भवन में स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं। सकते हैं।