समाज सेवी अमरेन्द्र राय ने सौरभ हार्डवेयर एण्ड प्लंबर किया भव्य उद्घाटन !

0

Oplus_16908288

समाज सेवी अमरेन्द्र राय ने सौरभ हार्डवेयर एण्ड प्लंबर किया भव्य उद्घाटन !

हार्डवेयर और प्लंबर की दुकान खुलने से लोगों सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी :- अमरेन्द्र राय !

संतकबीर नगर :-

खलीलाबाद शहर के समीप कटहवाँ चौराहा, दुघरा रोड पर जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी अमरेन्द्र राय ने सौरभ हार्डवेयर एण्ड पलम्बर प्रतिष्ठान का फिता काटकर भव्य उद्धघाटन किया। उद्धघाटन के पश्चात मुख्य अतिथि अमरेन्द्र राय ने कहा कि उपरोक्त प्रतिष्ठान खुल जाने से शहर व क्षेत्रीय लोगों को हार्डवेयर से संम्बधित सामान लेने सुविधा होगी।

उन्होने कहा कि इस प्रतिष्ठान के शुरूआत से सभी को बेहतर सेवा देना इस प्रतिष्ठान का लक्ष्य है। यह दुकान शहर व क्षेत्र के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन होगी, जिससे उन्हे विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी। श्री राय ने बताया की पाइप, फिटिंग, बिजली का सामान सहित प्लंबर मिस्त्री की सेवाएं और आवश्यक सामग्री एक ही स्थान पर मिलने से लोगों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों की मरम्मत और रख रखाव में आसानी होगी। इस अवसर पर सौरभ हार्डवेयर एण्ड प्लंबर दुकान के प्रोपराइटर धमेन्द्र कुमार राय, पंडित कृष्ण देव मिश्र, सर्वेश राय,सौरभ राय, रामेश्वर राय, गीता देवी, अनिल कुमार पांडे, दिनेश राय, सोमनाथ राय, वीरेंद्र राय, रघुनाथ राय, कृपा शंकर राय,अभिषेक राय,आलोक राय, अवनीश राय, प्रियांशु राय, प्रेमचंद राय, शिवांश त्रिपाठी, शैलेश पाठक, आशुतोष, रामू, दिवाकर शर्मा, धर्मराज गुप्ता, नंदकिशोर, राजकुमार प्लंबर, प्रिंस प्लंबर, सूर्य प्रकाश राय,अमीत कुमार राय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...