समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया एसपी से मुलाकात दिया शिकायती पत्र।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया एसपी से मुलाकात दिया शिकायती पत्र।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य को स्थानीय पुलिस परेशान करने के संदर्भ किया एसपी से मुलाकात।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
आज दिनांक 19 मई 2025 को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम के अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक से स्थानीय पुलिस द्वारा रविन्द्र राव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ग्राम पट्टी समोगर बड़गो, थाना- धनघटा, जनपद- संत कबीर नगर के स्थायी निवासी है। इनके समोगर बड़गो ईट भट्ठे पर दिनाँक 13 मई 2025 को स्थानीय पुलिस द्वारा छापा मारा गया था।
जिसमें भट्ठे के 5 मजदूरों को पुलिस द्वारा थाने पर लाया गया। बाद में पता चला कि उन्हे कच्ची शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, और भट्ठा मालिक रविन्द्र राय को भी अभियुक्त बनाया गया है। दिनाँक 18 मई 2025 को उनके घर से निजी वाहन चालक और घर पर काम करने वाले दो लोगो को पुलिस द्वारा थाने लाया गया। जिसमें अगले दिन दो लोगो को छोड़ दिया गया और निजी वाहन चालक को अभी भी थाने पर बैठाया गया है।
रविन्द्र राय के आवास पर उनके परिवारजनों के ऊपर पुलिस द्वारा क्षेत्रीय राजनैतिक दबाव में परेशान एवं छवि खराब किया जा रहा है। रविन्द्र राय एक राजनैतिक एवं समाजिक व्यक्ति है।
अतः रविंद्र राय के ऊपर लगे प्रकरण की जाँच कराकर के ऊपर लगे हुए मुकदमें को हटाकर न्याय दिलाई जाय। ज्ञापन देते समय राम दरस यादव, अलगू प्रसाद चौहान ने अपने आरके बाबू, आलोक यादव सोनू, शैलेन्द्र यादव, लाल बहादुर यादव, रविंदर यादव, रामनिवास यादव, संतोष दास, चंदू यादव, राजेन्द्र यादव, कोमल यादव, एम रहमान अब्बासी, अंकिता निगम, राहुल यादव बादल, इसहाक अंसारी, श्यामजी विश्वकर्मा, अवधेश यादव, रामदयाल राजभर, रामभवन शर्मा, सुरेश चंद्र राव, अरविंद वर्मा, मुहम्मद अहमद, सैय्यद फिरोज अशरफ, अविनाश कन्नौजिया, बबिता गौतम, गुंजा यादव, राम भरोसे वारसी, प्रमोद यादव पूर्वांचल, रविंदर कुमार, सुरेंद्र प्रताप यादव, लाल चंद्र यादव, फूलचंद्र यादव, आमिर जफर, मालती, शकुन्तला यादव, वीरेंद्र यादव, सतेन्द्र याद, जयराम यादव, इरशाद खान, सूर्यभान यादव, राम अवतार यादव, फैजी खान, रवि गौतम, शोभनाथ यादव, इफ्तेखार अहमद, ब्रह्मदेव आदि लोग उपस्थित रहे।