समाधान दिवस में 10 प्रार्थना पत्र राजस्व सम्बन्धित आएं

समाधान दिवस में 10 प्रार्थना पत्र राजस्व सम्बन्धित आएं
दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया थाने पर माह के दूसरे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल 10 प्रार्थना पत्र जमीन संबंधी आए, जिनमे एक भी निस्तारित नही किए जा सके हैं , समाधान दिवस की अध्यक्षता मदन लाल थाना ध्यक्ष ने किया,जिसमे कानूनगो सहित क्षेत्रीय लेखपाल गण उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में बहराइच के सखैय्या पूरा निवासी गीता प्रधान ने अपने बेटो पर सारी जमीन जोत लेने का आरोप लगाया,और खर्चे भी नही उठा रहे,यह जमीन करीब 48 बीघे है थाना रिसिया के गोंदौवरा गांव का है, शिव प्रसाद के मृत्यु के बाद यह जमीन पत्नी गीता और दो बेटो के मध्य करीब सोलह सोलह बीघा बंट गई,अब वही बेटे अपनी मां की भी जमीन जोत रहे हैं और खर्चे भी नही दे रहे हैं, जिसे लेकर वृद्धा ने शिकायत की