सहजनवां नगर पंचायत चुनाव की होगी पुर्नमतगणना ।

सहजनवां नगर पंचायत चुनाव की होगी पुर्नमतगणना ।
गोरखपुर -
नगर पंचायत सहजनवां में अध्यक्ष पद चुनाव की मतगणना फिर से कराई जाएगी। चुनाव में हारी प्रत्याशी लीलावती की ओेर से पुर्नमतगणना की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने नियमानुसार एक माह के अन्दर पुर्नमतगणना करानी होगी। सहजनवा नपं में चेयरमैन पद के लिए चार मई 2023 को मतदान हुआ था। मतों की गिनती 13 मई को कराई गई थी, जिसमें काटें की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी संजू सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लीलावती को हराया था, लेकिन हार जीत अंतर काफी कम था, जिस पर लीलावती ने मतों की गिनती में गड़बड़ी को लेकर जुलाई 23 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था