सहजनवां थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या

Oplus_16908288
सहजनवां थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या
यूट्यूबर,होटल संचालक और हत्या के अभियुक्त से क्या था संबंध-पुलिस कर रही हैं जांच !
यूट्यूबर ने दरोगा को बचाने के लिए पक्ष में दी थी बयान
गोरखपुर – सहजनवा थाना क्षेत्र के ढडौली में सेमरडाडी निवासी प्रदीप निषाद 35 वर्ष युवक की गुरुवार को रात्रि में 9.45 बजे के करीब लाठी डंडा रॉड से पीटकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। जिसमें पुलिस ने यूट्यूबर शिल्पा यादव की तहरीर पर रामसिंह तथा अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हत्या के तह तक जायेगे तो कहानी कुछ और बयां कर रही। पीड़िता के बयान के अनुसार गीडा सेक्टर 22 स्थित राधे कृष्णा पैलेस के संचालक अष्टभुजा गिरी को पुलिस देह व्यापार में जेल भेज चुकी थी। जब की होटल का मैनेजर रामसिंह था। होटल संचालक अपने होटल पर गीडा के एक दरोगा और सिपाही को बुलाकर रिश्वत की बात कर वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहा था।एक मामले में दरोगा पर तलवार लटक रही थी। तो यूट्यूबर शिल्पा यादव ने दरोगा के पक्ष में बयान देकर बचाया था। पुलिस ने होटल को सीज कर दिया था। इसी बात को लेकर रामसिंह यूट्यूबर शिल्पा यादव से चिढ़ रखता था। और करीब 25 दिन पूर्व रास्ते में उसे घेर कर मारा पीटा था उस सरसों के खेत में धक्का देकर गिरा दिया था। पीड़िता ने सहजनवां थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दिया था। लेकिन पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। आए दिन अभियुक्त उसे धमकी देता रहता था। और सवाल उठता है कि यूट्यूबर शिल्पा यादव,होटल संचालक अष्टभुजा गिरी,और हत्या के अभियुक्त रामसिंह के बीच क्या था संबंध क्यों मिलती थी धमकी। इस सब सवालों के बीच पुलिस तह तक जाने में लगी हुई है।वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है वही इस पूरे मामले में कही न कही गीडा के सेक्टर बाईस मे संचालित हो रहे अबैध होटलो मे चल रहे अनैतिक धंन्धो को लेकर विवाद का कारण दिखाई दे रहा है।