सहजनवां मे स्थित सेरेमनी लान के मैनेजर को बन्दरो ने किया घायल।

सहजनवां मे स्थित सेरेमनी लान के मैनेजर को बन्दरो ने किया घायल।
सहजनवां –गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत सहजनवां मे स्थित
सेरेमनी लान के मैनेजर भुवनेश्वर शुक्ला को बन्दरो ने काट कर लहुलुहान कर दिया है। सुत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर शुक्ला पुत्र श्री
रामजियावन शुक्ला बस्ती जिले के कलवारी थाने के रहने वाले है।सहजनवां स्थित सेरेमनी मैरिज लान मे बिगत एक महिने से मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत है,आज दोपहर लगभग ढाई बजे भुवनेश्वर शुक्ला जी किसी काम से अपने केबिन से जैसे ही बाहर निकले, सामने से बन्दरो का झुण्ड आता दिखाई दिया।अभी वह कुछ समझ पाते इससे पहले एक बन्दर ने दौड़कर उनके पैर का अंगुठा अपने मुह मे ले लिया और इतना तेज काटा कि खुन का फब्बारा फुट पडा।वहा उपस्थित लोगो ने शोर मचाकर किसी तरह बन्दरो के चंगुल से मैनेजर को आजाद कराया।