सहजनवां में हुआ भीषण एक्सीडेंट,1की मौत -2 घायल
सहजनवां में हुआ भीषण एक्सीडेंट,1की मौत -2 घायल
सहजनवां लखमानी ऑटोमोबाइल के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट ।
1 की मौत 2 घायल,
ओवर ब्रिज ना होने के कारण आए दिन लगातार होते हैं एक्सीडेंट।
नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ रही है एक्सीडेंट की घटनाएं ।

गोरखपुर – सहजनवा नेशनल हाईवे पर लखमानी ऑटोमोबाइल के सामने मौसम पुत्र रामोदय महतो निवासी सीकर वासा बेगूसराय बिहार का रहने वाला था। बाइक संख्या BR 09 AW 1281से सहजनवा थाना क्षेत्र के कोर कला गांव में दाना भट्ठा पर ठेकेदारी करता है, आज सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास मौसम अपने एक सहयोगी लेबर विकास के साथ गीडा थाना के बसुधा गांव भट्टे पर जा रहा था , अभी वह सहजनवां थाना क्षेत्र के लखमानी ऑटोमोबाइल के पास ही पहुंचा था कि पीछे से आ रही अज्ञात पिकअप में जोरदार ठोकर मार दिया जिसमें मौके पर विकास की मौत हो गई और मौसम घायल हो गया ! इसी घटना के बाद जस्ट पिकअप ने एक ऑटो में भी टक्कर मार दिया जिसमें ऑटो में सवार सूरज गोस्वामी पुत्र ओमकार गोस्वामी जो गैलेंट कंपनी में खाना बाटने वाली गाड़ी चलाता है, वह ऑटो से अपने घर देवरिया जा रहा था वह ऑटो से गिर गया जिससे उसको भी चोट लगी है। दोनों घायल को सहजनवा सीएससी ले जाया गया वहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है मौके पर पहुंची सहजनवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
