सहजनवां में दुर्गा प्रतिमा दर्शन को गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

सहजनवां में दुर्गा प्रतिमा दर्शन को गए युवक की पीट-पीटकर हत्या
गोरखपुर - सहजनवां।
सहजनवां कस्बा, दुर्गा प्रतिमा दर्शन करने पहुंचे एक युवक की आकास निषाद पुत्र दिलीप निषाद को दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान आकाश निषाद, निवासी पाली क्षेत्र के बनकटिया गांव के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्याकांड के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।