सहजनवा थाना क्षेत्र के सीहापार हाल्ट पर ट्रेन से गिरकर रिटायर्ड कर्मी की मौत

गोरखपुर/सन्तकबीरनगर
सहजनवा थाना क्षेत्र के सीहापार हाल्ट पर ट्रेन से गिरकर रिटायर्ड कर्मी की मौत
सहजनवा थाना क्षेत्र के सीहापार हाल्ट पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर उससे उतरने के चक्कर में गिरकर सेवानिवृत मर्चेंट नेवी कर्मी की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के कोदवट गायघाट निवासी 59 वर्षीय रामहित यादव मर्चेंट नेवी करीब 15 वर्ष पहले सेवानिवृत हो गए। इसके बाद मुंबई स्थित एक कंपनी में मैनेजर थे। दो दिन पहले घर आने के लिए निकले थे। लखनऊ से कृषक एक्सप्रेस पकड़ कर निकले और सुबह खलीलाबाद में उतरना था, लेकिन नींद के कारण सीहापार हाल्ट पर पहुंच गए। ट्रेन धीरे होने पर हाल्ट पर उतरने का प्रयास करने लगे और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्री और एक पुत्र हैं। बड़ी पुत्री ज्योति की शादी हो चुकी है, जबकि 25 वर्षीय छोटी बेटी प्रीति प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और 23 वर्षीय पुत्र दीपक यादव सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
सूचना मिलते ही कोदवट प्रधान के प्रतिनिधि संजय यादव ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मुम्बई में मौजूद रामहित की पत्नी शोभा देवी को दे दी गई है। पत्नी शोभा एक बेटा और दो बेटियों के साथ पति के अंतिम दर्शन के लिए आ रही हैं।