सड़क निर्माण की बाधा को दूर कर शुरू हुआ कार्य !

Oplus_16908288
सड़क निर्माण की बाधा को दूर कर शुरू हुआ कार्य !
मगहर। संतकबीर नगर –
नगर पंचायत मगहर के संतकबीरनगर में नव निर्मित सड़क के निर्माण को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत लोगो ने नगर पंचायत कार्यालय में की थी। इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह ने स्थली निरीक्षण किया। राजस्व कर्मी लेखपाल राम अवध सिंह ने पैमाइस कर अवरोध का निस्तारण कर दिया।जिससे सड़क निर्माण कार्य शुरू हो सके।
नगर के मोहल्ला संतकबीरनगर की सभासद नजमुस्सेहर ने जल निकासी के लिए नाला और आवागमन के लिए सड़क निर्माण कराने का बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया था।लिपिक संजय दूबे ने बताया कि इस निर्माण कार्य के लिए शासन को डीपीआर भेजा गया था। जिसका शासन से सीवेज एवं जल निकासी नाला उच्चीकरण कार्य के लिए एक करोड़ अट्ठानवे लाख ₹ अवमुक्त होने पर नाले का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही जनता की मांग और जनहित को ध्यान में रखते राम सूरत यादव के मकान से नागेंद्र पासवान के मकान तक सीसी सड़क के निर्माण का निर्णय लिया गया। स्थानीय लोगो के बीच में आपस में सामंजस्य न होने के कारण विवाद हो गया था। सड़क निर्माण में समस्या की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ईओ वैभव सिंह व राजस्व कर्मी लेखपाल राम अवध सिंह ने स्थली निरीक्षण करने के पश्चात पैमाईस कर सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर कर दोनो पक्षो के बीच सहमती बनाई। ताकि सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। इस संबंध में ईओ वैभव सिंह ने बताया कि वार्ड संत कबीर नगर में सड़क और नाले की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसका मौके पर निरीक्षण करने के बाद मामले का निस्तारण किया गया।इ स मौके पर राम सूरत यादव, नागेंद्र पासवान, चिकुरी यादव, ओमकार वर्मा, दिनेश गिरी, प्रदीप कुमार पासवान आदि लोग मौजूद रहे।