सड़क का निर्माण अधूरा , आवागमन में परेशानी ग्रामीणों में आक्रोश

सड़क का निर्माण अधूरा , आवागमन में परेशानी ग्रामीणों में आक्रोश
-जिला पंचायत से बनने वाली हारापट्टी गांव के सड़क का मामला
बखिरा , संत कबीर नगर । सड़क का निर्माण कार्य अधर में छोड़ देने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिला पंचायत से बनने वाली हारापट्टी गांव के सड़क के निर्माण के नाम पर मात्र गिट्टी डाल दिया गया है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया ।
बघौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हारापट्टी में मुख्य सड़क से गांव में जाने के लिए सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण संघर्षरत रहे । ग्रामीणों के अथक प्रयास से जिला पंचायत द्वारा साढ़े तीन सौ मीटर सड़क के निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ । सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार द्वारा एक माह से मात्र गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया । जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है । सड़क पर बड़ी – बड़ी गिट्टी डालने से बाइक का निकलना मुश्किल हो गया है । हर समय दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है । ठेकेदार गिट्टी डालकर गायब हो गया । गांव निवासी मुमताज , मुकीम , दिलशाद पठान, हाजी मोहम्मद, शमशाद, शाहनवाज व रामू ने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र सड़क के निर्माण का काम शुरु नहीं किया गया तो जिलाधिकारी से शिकायत करके आन्दोलन किया जाएगा ।