सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल संतकबीर नगर

सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल
संतकबीर नगर
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मगहर पुलिस ने सरकारी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक युवक मगहर कस्बे के चुड़ी फरोश का निवासी था। जो हाईवे के दूसरे छोर खेत दवराई के लिए जा रहा था।
मगहर पुलिस की माने तो बुधवार को बाइक सवार तीन युवक खलीलाबाद की ओर जा रहे थे। अभी बाइक सवार युवक पुलिस चौकी से पश्चिम लगभग एक किमी पर स्थित सैनिक ढाबा के निकट पहुंचे ही थे। जहां पहले से खड़े ट्रक में बाइक भीड़ गई। जिससे बाइक सवार भीमल, रितेश पुत्र ओम प्रकाश व उमेश पुत्र बीरबल निवासी डीघा बुरी तरह घायल हो गये। सुचना मिलते ही तत्काल सरकारी वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया गया । जहां पर उनका इलाज शुरू हो गया है और इसके साथ उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है। दूसरी घटना मगहर पुलिस चौकी के पूरब शहीद बाबा की मजार के निकट घटी। कस्बे के चुड़ी फरोश निवासी 22 वर्षीय अयोध्या पुत्र राम बृक्ष खेत में कटे फसल की दवराई के लिए सड़क को क्रास कर एक छोर से दूसरे छोर जा रहा था तभी शहीदा बाबा मजार के सामने एक वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंच गये। जिसे एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय बड़गो भेजा गया। घायल के बड़े भाई अजय ने मोबाईल पर बताया कि खेत में गेहूं कटाई का कार्य देखने अयोध्या खेत पर जा रहा था। इसी दौरान वाहन ने ठोकर मार दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही मृत्यु हो गई।