सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार घायल !!
संतकबीर नगर- मगहर !! कोतवाली ख़लीलाबाद क्षेत्र मगहर चौकी अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर स्थित दुर्गा मन्दिर चौराहे पर बीते रविवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार दो युवक गिरकर घायल हो गये। जबकि बाइक चालक डर कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मगहर पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिये संयुक्त जिलाचिकित्सालय ख़लीलाबाद भेजवा दिया है। जबकि क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करा दिया गया है।
चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर ख़लीलाबाद से सहजनवा की तरफ जा रहे थे अभी वह हाइवे स्थित दुर्गामंदिर चौराहे पर पहुंचे ही थे कि अज्ञात ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।जबकि बाइक चला रहा युवक डरकर मौके से फरार हो गया। घायल युवक मुलायम यादव व अमन यादव निवासीगण ग्राम मइला थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के निवासी थे।जिन्हें इलाज के लिये तत्काल एम्बुलेंस के सहारे संयुक्त जिला चिकित्सालय ख़लीलाबाद भेज दिया गया है। जबकि बाइक को पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करा दिया गया है।दुर्घटना करने वाले अज्ञात ट्रक के सम्बंध में जानकारी की जा रही है।