सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पुलिस ने भेजवाया जिला अस्पताल

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पुलिस ने भेजवाया जिला अस्पताल।
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत बनियावारी प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क दुर्घटना में 03 व्यक्तियों ( 01 हाजिर अली पुत्र अब्बास 2. जैतुन निशा पत्नी हाजिर अली 3.महक पुत्री मेंहदी हसन निवासीगण दलेलगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर) के घायल होने के सम्बन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर समय से पहुँचकर दुर्घटना में व्यक्तियों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता व सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुँचकर दुर्घटना में घायलों को ईलाज हेतु जिलाअस्पताल खलीलाबाद भेजवाया गया । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- मु0 आ0 शैलेष यादव, आ0 अनुराग यादव, हो0चा0 राकेश पाण्डेय ।