सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत
धनघटा- संतकबीर नगर।
धनघटा थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर-धनघटा मार्ग स्थित सेमरडाड़ी पेट्रोल पंप के निकट एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सोमवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कटार मिश्र निवासी तीस वर्षीय सुरेंद्र यादव पुत्र रंगीला यादव 12 अगस्त की शाम अपने साथी जनार्दन पासवान के साथ बाइक द्वारा धनघटा से घर लौट रहे थे। सेमरडाड़ी पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे निकलने के बाद लघुशंका के लिए रुक गए। इस बीच सुरेंद्र सड़क पार करने लगे तभी तेज रफ्ताए अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। घायल अवस्था मे सुरेंद्र को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर व बाद में लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में सुरेंद्र को एक पैर से हाथ धोना पड़ा। इलाज के दौरान हालत में सुधार होने के बाद डक्टरों ने सुरेंद्र को घर भेज दिया। घर पहुंचने के एक सप्ताह तक सब कुछ ठीक रहा। लेकिन सोमवार की सुबह सुरेंद्र के कटे पैर से अचानक खून का रिसाव होने लगा। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गयी। मौत की खबर से पत्नी साधना पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा। 5 वर्षीय बेटी आराध्या और 2 वर्ष के मासूम बेटे कृष्ण के सर से पिता का साया उठ गया। मौत की खबर से क्षेत्र में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था। बेटे की मौत से मां सीतापति का भी रो रो कर बुरा हाल था।