सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को एक सड़क दुर्घटना में बरई टोला निवासी सोनू पुत्र सुभाष उम्र 31 वर्ष की हुई मौत।
सोनू के परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि 31 बर्षीय सोनू पुत्र सुभाष बरई टोला खलीलाबाद निवासी किसी कार्य से शहर से बाहर गये थे। बखिरा के तरफ से वापस लौटते समय दिन मेकरीब 12 से 1:00 बजे के आसपास शेखर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक जो बकरा की तरफ से आ रही थी बाइक और ट्रक के ओवर टेक के चक्कर में यह दुर्घटना हुई जिससे सोनू गिरकर घायल हो गया और जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । सोनू के दो बच्चे जिनकी उम्र 5 वर्ष तथा 7 वर्ष हैं। पोस्टमार्टम के बाद सोनू की लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रक का पता नहीं चल सका।