सड़क दुघर्टना में घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम
सड़क दुघर्टना में घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम
संत कबीर नगर –धनघटा थाना क्षेत्र के मुंडेरा शुक्ल में 8 जून दिन रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ने भी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जीवन और मौत से जुझते हुए सोमवार की देर रात अंतिम सांस ली।
8 जून दिन रविवार को मुंडेरा शुक्ल में स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने दो बाईकों में टक्कर मार दी थी।जिसमें एक बाइक चालक अदालत चौहान की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी।जबकि दूसरा बाइक चालक अमरजीत चमार(35वर्ष) को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था।जहां पर उसका इलाज चल रहा था।गंभीर रूप से घायल अमरजीत चमार जीवन और मौत से लड़ते हुए सोमवार की देर रात अंतिम सांस ली।जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
मृतक अमरजीत चमार अपने पीछे पत्नी संजना,बेटी आरुषि (3वर्ष) और आरोही(10वर्ष)तथा बेटे मटेलू(5 वर्ष)को छोड़ गया। पत्नी संजना का अस्पताल में करुण क्रंदन देख लोग अपने आंसूओं को नहीं रोक पा रहे थे।
