सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं : अखिलेश
सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं : अखिलेश
लखनऊ: अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर सपा की हार को लेकर भाजपा पर उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान कथित तौर पर धांधली और कई बूथों पर फ़र्ज़ी तरीके से मतदान कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सच्ची जीत लोक की है, तंत्र की नहीं। जब कभी सच्ची जांच होगी तो पता चलेगा कि वोटर्स ने वोट डाला ही नहीं, अखिलेश का कहना है कि, जिन मतदाताओं के उंगलियों पर स्याही के निशान नहीं है उनके भी वोट डाले गए हैं। संभल की घटना को लेकर भी अखिलेश ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा चुनाव मे हुए हेर फेर से लोगों को भटकाने के लिए यह सरकार की साजिश है।
