सब्जी मंडी के व्यापारी को ग्राहक ने किया घायल!

सब्जी मंडी के व्यापारी को ग्राहक ने किया घायल!
आपसी समझौते से हुआ मामला रफा-दफा !!
बस्ती- पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली के सब्जी मंड़ी में सोमवार की सुबह सब्जी लेने गये एक ग्राहक ने किसी नुकीले बस्तु से व्यापारी के ऊपर हमला कर दिया। जिससे व्यापारी के पेट में चोटें लगी है। घटना के बाद व्यापारी व ग्राहक आपसी रजामंदी से मामले को निबटा लिया गया हैं।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के मंगल बाज़ार निवासी सिकन्दर पुत्र बदरूददीन की एक सब्जी की दुकान अमौली स्थित मंडी में है। सोमवार की सुबह इनकी दुकान पर सेमरियावां क्षेत्र का एक ग्राहक मटर लेने पहुँचा। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और ग्राहक ने किसी नुकीले बस्तु से ब्यापारी के ऊपर हमला कर दिया। बाद में दोनों ने आपसी सुलह समझौता कर लिया हैं।