“साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता।

0

“साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता।

संत कबीर नगर- आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 08 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया । ।

1.प्रथम पक्ष – मो0 अली पुत्र जाकिर खाँ निवासी अजान शहीद मगहर थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – पलक पुत्री इंशाअल्लाह ग्राम पठान टोला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2.प्रथम पक्ष – वन्दना पुत्री रामसजन निवासी अतरौरा थाना को0 बस्ती जनपद बस्ती
द्वितीय पक्ष – लक्ष्मेश्वर यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी कंचमी थाना लालगंज जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3. प्रथम पक्ष – मजहरुन्निशा पत्नी स्व0 इरफान निवासी नेतारी थाना बखिरा जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – नसीबुन्निशा पत्नी इंसाफ अली ग्राम नेतारी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

4. प्रथम पक्ष – नाजिया खातून पत्नी शाकिर अली निवासी जिगिना थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – शाकिर अली पुत्र नासिर अली ग्राम जिगिना थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

5. प्रथम पक्ष – आशीष कुमार पुत्र स्व0 हरिप्रसाद निवासी अतरौरा थाना को0 खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – अंजनी पत्नी आशीष कुमार निवासी ग्राम अतरौरा थाना को0 खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

6. प्रथम पक्ष – मु0इसहाक पुत्र स्व0 मु0 इस्लाम ग्राम बेलावा बाजार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थ नगर
द्वितीय पक्ष – तरन्नुमनिशा पुत्री स्व0 इस्माइल निवासी ग्राम डिघवा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

7. प्रथम पक्ष – रानी श्रीवास्तव पत्नी दिलीप श्रीवास्तव निवासी हरैया पोस्ट बौरव्यास अमरहा थाना बखिरा जनपद-संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – दिलीप श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात निवासी हरैया पोस्ट बौरव्यास अमरहा थाना बखिरा जनपद-संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

8. प्रथम पक्ष – हुदा खातून उर्फ इमराना खातून पत्नी नौसाद अहमद ग्राम छपिया छितौना थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – नौसाद अहमद पुत्र हाफिज मोहम्मद यूसूफ ग्राम छपिया छितौना थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...