सातवीं मोहर्रम की रात को इमाम हुसैन की याद में निकला जुलूस

सातवीं मोहर्रम की रात को इमाम हुसैन की याद में निकला जुलूस
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया मे हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की सातवीं रात को कस्बे में जुलूस निकाला गया जुलूस बृहस्पतिवार की देर रात गायत्री नगर से शुरू हुआ राजेन्द्र नगर होते हुए नथुनिया चौराहा होते हुए मोहम्मद नगर में मदरसे के पास समाप्त हुआ व रेलवे क्रासिंग के उस पार आजाद नगर से शुरू हुआ देवी पुरा, इंदिरा नगर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज पर समाप्त हुआ।
जुलूस के दौरान अजादारों सेया हुसैन की सदाएं ढोल- नगाड़ों की थाप पर गूंज रही थी। अजादार अलम लेकर मातम करते दिखाई दिए इस दौरान इमाम हुसैन की शहादत पर तकरीर भी हुई। मोहल्ला आजाद नगर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद, और मोहल्ला राजेन्द्र नगर कमेटी अध्यक्ष मेराज खां, की अगुवाई में जुलूस निकाला गया इसमें शाकिर अली, अय्यूब खान, अनवर सलमानी, मोलाना निसार, एजाज अहमद, जुबेर खान, मुशीर खान, गोबरे बाबा, शगीर, हफीज खुशी ख़ान, फैज अंसारी, सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष मदन लाल, चौकी प्रभारी कस्बा रिसिया बिहारी सिंह यादव मय फोर्स के साथ मुस्तैद होकर चल रहे थे।