सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विद्युत समिति की बैठक

0

सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विद्युत समिति की बैठक

ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव

बहराइच 11 जुलाई। सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ट्रांसफॉर्मर, लाइन, सबस्टेशन सम्बन्धी शिकायतों एवं समाधान, सौभाग्य योजना, आरडीएसएस, स्मार्ट मीटर, और सोलर रूफटॉप योजनाओं की प्रगति, उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण एवं शिकायत निवारण, मानसून सीजन में संभावित विद्युत व्यवधानों की पूर्व तैयारी, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से प्राप्त सुझावों पर अमल के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
सांसद बहराइच ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं की ओर से प्राप्त होने वाले फोन काल को अनिवार्य रूप से रिसीव कर उनसे शिष्ट व्यवहार करते हुए बतायी गयी समस्या का समाधान कराया जाय। डॉ. गोंड ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से जांच की कार्यवाही की जाय तथा जांच के दौरान माननीय संवेदना के साथ नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुए कि विभागीय अधिकारियों के साथ अलग से समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त कर तद्नुसार शासन को प्रस्ताव भेजा जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति से अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा विधानसभावार कराये गये कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें तथा विभागीय योजनाओं अन्तर्गत परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी जनप्रतिनिधियों से कराया जाय।
बैठक में विधान परिषद सदस्य पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा, सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत बी.के. राजपूत, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार, कैसरगंज प्रबुद्ध राजपूत, नानपारा रंजीत कुमार, अधि. अभि. कार्यशाला गौरव तिवारी, भण्डार पी.सी. राम सहित एसडीओ, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...