सांसद बहराइच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दिशा की बैठक

सांसद बहराइच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दिशा की बैठक
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 15 जुलाई। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह व संजीव सिंह, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, नगर निकायों के अध्यक्ष तथा उनके प्रतिनिधि, प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्यगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ की राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जनपद की 98640 लखपति दीदीयों की ब्लाकवार सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाय ताकि वे अपने स्तर पर भी उन्हें सम्मानित कर सकें। अध्यक्ष डॉ. गोंड ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग के माकूल बन्दोबस्त कराये जायें। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में लेबर मद में उपलब्ध बजट 11277.41 लाख के सापेक्ष माह जून तक 10585.11 लाख व्यय कर 4352009 मानव दिवस का सृजन किया गया है। अधि.अभि. ड्रेनेज़ खण्ड को निर्देश दिया गया कि जनपद में बड़े-बड़े नालों की सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार करें।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अन्तर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन व पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के दौरान सुझाव दिया गया कि ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की बुकलेट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह उसका लाभ उठा सके तथा अभियान संचालित कर सभी वंचित पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित भी किया जाय। इस सम्बन्ध में डीएम मोनिका रानी ने बताया कि वृर्षाऋतु के पश्चात जनपद में पुनः सेवा से संतृप्तिकरण अभियान संचालित किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष डॉ. गोंड ने निर्देश दिया कि स्थायी सूची से हटाये गये अपात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी जाये ताकि वे भी अपने स्तर से पात्रता का सत्यापन करा सकें। इसके अलावा सर्वे कार्य पूरा होने के पश्चात तैयार होने वाली सूची भी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाय।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान एमएलसी डॉ. त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि कलस्टर के अपूर्ण कायों को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर कराये गये कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान आर-सेटी की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रत्येक सत्र के समापन पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण-पत्र का वितरण कराया जाय। साथ ही संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। परम्परागत कृषि विकास योजना अन्तर्गत प्राकृतिक खेती के लिए चयनित ग्रामों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। नेशनल मिशन फॉर स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टीलिटी योजना अन्तर्गत मृदा स्वास्थ कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सुझाव प्राप्त हुआ कि लैब से संचालित गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय साथ ही क्षेत्र पंचायतों की बैठक में भी व्यापक जानकारी उपलब्ध करायें ताकि अधिकाधिक कृषक लाभान्वित हों।
राष्ट्रीय कृषि बाज़ार योजना की समीक्षा के दौरान विधायक पयागपुर श्री त्रिपाठी द्वारा पयागपुर मण्डी में सुरक्षा व मरम्मत के सम्बन्ध में दिये गये सुझाव पर डीएम ने सचिव मण्डी को यथाशीघ्र समस्या का समाधान कराये जाने के निर्देश दिये गये। अटल नवीनीकरण और शहरीकरण परिवर्तन मिशन 2.0 के तहत जनपद के निकायों में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सुझाव प्राप्त हुआ कि बलरामपुर के स्थान पर जनपद में इकाई की स्थापना करायी जाय ताकि परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा के दौरान सुझाव प्राप्त हुआ कि सरकारी समितियों को सक्रिय किया जाय। डीएम द्वारा सीवीओ को निर्देशित किया गया कि गोसंवर्द्धन से सम्बन्धित शासनादेश जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सुझाव प्राप्त हुआ कि सीएचसी स्तर पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने की सुविधा का विस्तार किया जाय। आयुष्मान भारत की समीक्षा के दौरान वर्ष 2024-25 में योजना से आच्छादित रोगियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा के दौरान विधायक बलहा श्रीमती सोनकर के सुझाव पर पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया गया कि व्यक्तिगत शौचालयों की मरम्मत हेतु ब्लाकवार लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाय एवं सूची की रैण्डम जांच कराये जाने की डीएम से अपेक्षा भी की गई। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की समीक्षा के दौरान सीएमओ को निर्देश दिये गये कि यथाशीघ्र दुकानों की स्थापना करा दिया जाय तथा दुकानों पर सभी प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय।
डीएम मोनिका रानी द्वारा जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि सदन में प्राप्त हुए निर्देशों तथा सुझावों का आगामी बैठक से पूर्व अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इससे पूर्व बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा किया गया।