सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया ब्लाक के सभागार में शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र देकर संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि ने सम्मानित किया हैं।
ब्लाक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 10लाभार्थियों और एक सामुदायिक केयर टेकर को प्रशस्ति पत्र दिया गया है ,संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार खुले शौच से मुक्ति दिलाने के लिए मुहिम चला रही हैं,जिससे गांव स्वच्छ रहेगा,और बीमारियों से निजात मिलेगी, जिन्हे सम्मानित किया गया,उनमें रुबीना,मुस्तकीम,फारूक,शंकर लाल,रीना,मुकेश कुमार,राकेश कुमार,रियाजुद्दीन आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर सुरेश कुमार गौतम बीडीओ रिसिया, संजय त्रिपाठी अध्यक्ष प्रधान संघ,गुलामुद्दीन जिलानी ए डी ओ पंचायत, सचिव महेश मिश्र,जनार्दन विश्वकर्मा,बांके लाल,शोएब,हबीब अख्तर,पवन साहू सहित शामिल रहे।