सामूहिक विवाह में 1569 बेटियों के खाते में पहुंचे 60-60 हजार

सामूहिक विवाह में 1569 बेटियों के खाते में पहुंचे 60-60 हजार
गोरखपुर/ब्रेकिंग्-प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च का ऐलान किया तो पहला आयोजन गोरखपुर के एचयूआरएल खाद कारखाना परिसर में हुआ। बीते 27 मई को हुए आयोजन के बाद सात फेरे में बंधी 1669 बेटियां सरकार की तरफ से मिलने वाले 60-60 रुपये का इंतजार कर रही थीं। सोमवार को उनके खाते में 60-60 हजार रुपये पहुंच गए। समाज कल्याण विभाग का दावा है कि वर-वधु को दिये जाने वाले शेष उपहार का भी जल्द वितरण कर दिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में समाज कल्याण अधिकारी – विशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना में औपचारिकता पूरी कर 1669 बेटियों के खाते में 60-60 हजार रुपये भेज दिये गए हैं। बचे हुए उपहार को लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।